बुलंदशहर, अगस्त 30 -- गुलावठी। टप्पेबाजों ने एक महिला को बातों में उलझाकर सोने की बाली व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम सपनावत निवासी महिला मुनेश पत्नी सुभाष अपने मायके अनुपशहर जा रही थी। नगर के धौलाना बस अड्डे पर दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास आये और उससे कहा कि आगे चैकिंग चल रही है। तुम अपनी कान की बाली पर्स में रख लो, उसने अपनी बाली पर्स में रख ली। उसके बाद दोनों व्यक्तियों ने महिला को बातों में उलझा कर उसके पर्स पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। महिला ने बताया कि उसकी कानों की बाली आधा तोले की थी और पर्स में 3600 रुपये थे। आरोपी अपना एक बैग छोड़ गए जिसमें सिर्फ एक फोटो निकली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, इस संबंध में पुलिस ने लोगों स...