अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे टप्पेबाज़ों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शिकार बनाकर बैग से सोने के आभूषण और दस हजार रुपए नकद पार कर दिए। घटना के बाद पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोधा थाना क्षेत्र के गांव असनेता निवासी टिंकू पुत्र जगदीश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मां मंजू देवी मंगलवार को लोधा ब्लॉक में पासबुक की फोटोकॉपी कराने गई थीं। ब्लॉक से पैदल वापस लौटते समय जैसे ही वे रोरावर क्षेत्र के मालान ढावा के पास पहुंचीं, तभी दो युवक पैदल चलते हुए उनके पास आए और बातों-बातों में उन्हें उलझा लिया। टिंकू ने बताया कि दोनों युवक बातचीत का फायदा उठाकर उसकी मां के बैग से सोने के दो कुंडल, दो वारी तथा दस हजार रुपए नक...