हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार,संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मंदिर में सत्संग सुनने के बाद वापस लौट रही बुजुर्ग महिला से सोने के कंगन, अंगूठी उतरवाकर फरार हुए टप्पेबाजों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम चंद्राचार्य अपार्टमेंट भैरो मंदिर कनखल निवासी बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी नया हरिद्वार स्थित हरिहर मंदिर में सत्संग में आई थीं। वापस लौटते समय दो व्यक्तियों ने उन्हें मोदी पेंशन योजना के तहत पैसे मिलने की बात कहकर टप्पेबाजी कर दी थी। आरोपी उनके हाथों से सोने के कंगन और अंगूठी निकालकर फरार हो गए थे।घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए थे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...