फिरोजाबाद, मई 28 -- शिकोहाबाद। बाजार से सामान खरीदने के लिए आई फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी से टप्पेबाज आभूषण व नगदी लेकर भाग गए। पीड़ित फायर ब्रिगेड के कर्मी ने टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है। सुरेश चंद्र पुत्र दीवान सिंह निवासी मोहल्ला नगला कुमार प्रसाद एटा रोड फायर ब्रिगेड सर्विस में मैनपुरी में फायर फाइटर पद पर कार्यरत है। 14 मई को फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी सरोज देवी साप्ताहिक बुध बाजार में एटा रोड पर कुछ सामान की खरीदारी करने आई थी। तभी महिला को रास्ते में दो टप्पेबाज मिले। टप्पेबाजों ने कहा कि आप बहुत परेशान दिख रही हो हम आपकी परेशानी दूर कर देंगे। टप्पेबाजों ने फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी को बातों में उलझाकर उसका मोबाइल, एक जोड़ी कुंडल, एक गले का लाकेट, रुपए, आधार कार्ड, पै...