प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा इलाके के ढाढ़र गांव निवासी शिवकुमारी पत्नी प्रेम कुमार बच्चों के साथ मंगलवार को मायके जामताली जा रही थी। पत्नी और बच्चों को पति ने कोतवाली के उड़ैयाडीह मोड़ से दोपहर में ई-रिक्शे पर बैठा दिया। ई-रिक्शा पर ही तीन महिलाएं और बैठी थीं। तीनों महिलाएं धरमपुर मोड़ पर उतर गईं। ई-रिक्शा 500 मीटर दूर गडौरी प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो शिवकुमारी ने देखा कि उसका बैग गायब था। महिला वापस धरमपुर मोड़ आ गई और सूचना कोतवाली में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शे पर बैठी महिलाओं से पूछताछ कर तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। सूचना पर महिला का पति प्रेम कुमार भी कोतवाली पहुंचा। उसने बताया कि बैग में लगभग तीन लाख के जेवरात मौजूद थे। कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि महिलाओं को हिरासत म...