अलीगढ़, दिसम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में टप्पेबाजी व रुपये दोगुना करने के नाम ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का रविवार को बन्नादेवी पुलिस ने खुलासा करते हुए छह आरोपियों को दबोचा है। इनमें तीन लोग बिहार, बस्ती व गौंडा जिले के हैं। ये गिरोह लोगों को बातों में लगाकर जेवरात बदल लेते थे। इसके अलावा रुपये दोगुना करने के नाम पर नकली नोट थमा देते थे। गिरोह दिल्ली से ऑपरेट हो रहा था। इसके सरगना दिल्ली निवासी दंपती हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बन्नादेवी थाने में प्रेसवार्ता में बताया कि बन्नादेवी क्षेत्र में दिसंबर में इस तरह की दो घटनाएं सामने आई थीं। इसमें नुमाइश में लगने वाले मंगल बाजार में एक महिला से ठगी हुई थी। दूसरे मामले में एटीएम में रुपये निकालने के लिए आए व्यक्ति को ठगा गया था। इस पर मुकदम...