प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कोहंडौर बाजार के पास एक वृद्ध को जीजा जी कहकर रोकने के बाद 12 हजार रुपये लेकर भागने वाले आरोपी ने साथी की गिरफ्तारी के दूसरे दिन दिल्ली में फांसी लगाकर जान दे दी। नाम का खुलासा होने के बाद कोहंडौर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कोहंडौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी 65 वर्षीय सच्चिदानंद शुक्ल नौ अक्तूबर को बाजार में घरेलू सामान खरीद रहे थे। उनके हाथ में रुपये देख दो युवकों ने उनका पीछा कर लिया। बाजार के बाहर जाते ही दोनों पीछे से आए और जीजाजी कहकर रोक लिया। 500 रुपये के नोट का फुटकर मांगने के दौरान उन्होंने रुपये निकाले तो दोनों छीनकर भाग निकले। सच्चिदानंद की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित कर लिया। थाने के एसआई राजकुमार मिश्र ने गुरुवार को एक आरोपी म...