गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में घूमकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के संदिग्धों को पीपीगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है। बिहार के रहने वाले दस लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, खजनी पुलिस ने भी तीन सर्राफा कारोबारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि जल्द कई घटनाओं का पर्दाफाश हो सकता है। आरोपितों ने गोरखपुर, महराजगंज व आसपास के जिलों में वारदात की बात कबूली है। पीपीगंज इलाके में दो घटनाओं में भी शामिल होने की बात सामने आई है। घटना स्थल के पास लगे सीसी कैमरा फुटेज का भी मिलान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क संगठित तरीके से काम करता था और बाहर से आकर यहां वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने नकबजनी और चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधा...