शाहजहांपुर, जून 10 -- अल्हागंज। अल्हागंज मुख्य बाजार में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब इको कार से उतरकर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। करीब शाम 6 बजे हुई इस कार्रवाई में हरदोई एसओजी व शाहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने टप्पेबाजी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई की खबर इलाके में तेजी से फैल गई और बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक इको कार में सवार होकर यात्रियों को कम किराए और जल्दी गंतव्य तक पहुंचाने का झांसा देते थे। रास्ते में लूटपाट कर फरार हो जाते थे। सोमवार को भी वे इसी मंशा से सवारियों को लेकर फर्रुखाबाद की बजाय अल्हागंज की ओर जा रहे थे, तभी शक होने पर हरदोई पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। कार में सवार हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के वैजपुरा निवासी ए...