जौनपुर, दिसम्बर 10 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने महिला से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। उनके पास से पांच हजार रुपये, कागज और दफ्ती के कथित रूपये की एक गड्डी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार टप्पेबाजों ने एक महिला से टप्पेबाजी करके आभूषण ले लिए थे। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही थी। बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मो.तारिक अंसारी और उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक के साथ पुलिस टीम ने टप्पेबाजी गिरोह के तीन सदस्यों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए टप्पेबाज आजमगढ़ जिला के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपुर निवासी अरविंद कुमार यादव पुत्र लालबहादुर यादव, इसी ...