अयोध्या, नवम्बर 11 -- रुदौली, संवाददाता। नगर में लगने वाली साप्ताहिक सट्टी बाजार में सक्रिय महिलाओं से टप्पेबाज करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की गई धनराशि, पर्स और मोबाइल के साथ छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रूदौली के सीओ आशीष निगम व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोगांवां रेलवे क्रॉसिंग के पास से मंगलवार को सुबह आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपित महिलाओं के कब्जे से 60 हजार 370 रुपए नकद, पांच मोबाइल, एक आधार कार्ड तथा एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है। आरोपितों में नादिरा, नाजमीन, शहनाज, समरीन, नुसरत व सैफुद्दीन शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपित महिलाएं भीड़-भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं को ही निशाना बनाकर पर्स व नकदी उड़ाती थीं। कोतवाल ने बताया कि आरोपितों पर विधिक ...