बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने पिछले माह एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 99 हजार 500 रुपये निकाल लिए थे। उसके पास से 50 हजार रुपये व पांच एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। नगर कोतवाली के उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर चोरी व टप्पेबाजी करने वाले वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। 29 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले सोहनलाल तिवारी अलीगंज स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उनकी मदद के बहाने एटीएम के अंदर आ गए। इसी दौरान दोनों ने हेराफेरी करते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल ल...