फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- शिकोहाबाद क्षेत्र में महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्यों को काशीराम कालोनी के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने टप्पेबाजों को जेल भेज दिया। क्षेत्र में विगत कई दिनों से एक टप्पेबाज गिरोह सीधी साधी महिलाओं से टप्पेबाजी कर उनके हजारों के आभूषण ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर को अंजू देवी पत्नी अरविंद कुमार निवासी मोहम्मदपुर माड़ई से मैनपुरी चौराहा पर दो टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी कर हाथ से सोने की अंगूठी, कान के टॉप्स उतरवाकर ले गए थे। उसके साथ ही माड़ई की एक महिला से 3 दिसंबर को सुमन देवी पत्नी रामचरन निवासी नगला मदना से एटा चौराहा पर दो टप्पेबाजों ने कानो के दोनों सोने के कुंडल उतरवा कर ले गए थे। पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि महिलाओं से टप्पे...