मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो टप्पेबाजों ने पीएसी कर्मचारी की मां को बातों में फंसा कर कुंडल और माला ठग लिया। दोनों आरोपी महिला को चोरी के जेवर देने लेने का झांसा देकर बातों में फंसाए और गहने लेकर भाग गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित 23वीं वाहिनी कैंपस निवासी पीएसीकर्मी बृजेश कुमार की मां सरला यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह दूध लेने के लिए चक्कर की मिलक गई थीं। शाम करीब छह बजे वहां से लौट रही थीं तभी नयागांव के पास दो युवक उन्हें मिले। दोनों ने मीठी-मीठी बातें करते हुए उनहें विश्वास में ले लिया और बातें करते हुए कांठ रोड सथित कपड़े के शोरूम के पास पहुंच गए। वहां एक युवक ने सरला यदव ने कहा कि उसका साथी 20 हजार रुपये का सामान चोर...