मुरादाबाद, मई 3 -- मुरादाबाद। टप्पेबाजों ने पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर महिला रेलकर्मी को झांसे में ले लिया। बाद में उसका मंगलसूत्र और टॉप्स लूट कर फरार हो गए। शिकायत पर गलशहीद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नयागांव गौतम नगर निवासी ममता रानी डीआरएम ऑफिस में कार्यरत है। ममता रानी ने गलशहीद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल को शाम 5:30 बजे वह ड्यूटी खत्म करके डीआरएम ऑफिस से घर लौट रही थीं। रास्ते में पीएसी तिराहे के पास तीन व्यक्ति मिले और कहा कि तुम्हारे पति धमेंद्र का एक्सीडेंट हो गया है। आरोपियों ने कहा कि तुम मेरे साथ चलो हम दिखाते हैं कहां एक्सीडेंट हुआ है। पति के एक्सीडेंट की सूचना सुनकर ममता रानी घबरा गईं और तुरंत उन तीनों के साथ ऑटो में बैठकर निकल पड़ीं। आरोप है कि रास्ते में ब...