लखनऊ, दिसम्बर 17 -- बंथरा में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने मंदिर से लौट रही महिला को झांसे में लेकर बेहोश कर दिया और उसके कान के बाले उतार ले गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है। बंथरा निवासी राजकुमारी पत्नी राजाराम चौरसिया मंगलवार दोपहर हनुमान मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थीं। बताया कि रास्ते में शुक्ला फैशन मार्ट के पास बाइक से पहुंचे दो लोगों ने रोक लिया। दोनों ने महिला को झांसे में लेकर मथुरा से आए एक बाबा से मुलाकात कराने की बात कहकर साथ ले गए। सूनसान जगह पर पहुंचाने के बाद बाइक सवार लोगों ने राजकुमारी को बताया कि उसकी लड़कियों की शादी नहीं हो रही है। उसे एक पुड़िया में कुछ बांधकर दे दिया और बताया की शनि देव मंदिर में जाकर खोलना और घर में किसी को न बताना। इसके बाद दोनों ने राजकुमारी के चेहरे पर रुमाल डाल दिय...