अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- टप्पल में गृहक्लेश में विवाहिता ने पंखे से लटक की अात्महत्या कस्बा टप्पल के मोहल्ला मठ मंदिर में महिला की मौत के बाद लगी लोगों की भीड़ n घटना की सूचना पर फाॅरेंसिक टीम व मायके पक्ष के लोग दौड़े n तीन वर्ष पूर्व फरीदाबाद से हुई थी शादी, पति-पत्नी में होता था झगड़ा जट्टारी, संवाददाता। कस्बा टप्पल के मौहल्ला मठ मंदिर में बुद्धवार देर शाम करीब सात बजे एक विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार सोनम (23 वर्ष) पत्नी योगेश निवासी मौहल्ला मठ मंदिर टप्पल ने बुद्धवार देर शाम करीब सात बजे सोनम ने अपने बैडरूम में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान पति योगेश किसी शादी समारोह में काम करने गया हुआ था। घटना के बाद पड़ोस से आये सास-ससुर ने घर में सोनम के कमरे में जाक...