अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- n पलवल के भूमाफियाओं ने अलीगढ़ के किसानों पर बोला था हमला n फायरिंग, मारपीट, महिलाओं से दुर्व्यवहार का लगाया आरोप जट्टारी, संवाददाता। हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर भूमि विवाद ने तीव्र रूप धारण कर लिया है। पलवल जिले के ग्राम माहोली व हसनपुर के कथित भूमाफियाओं द्वारा अलीगढ़ जिले के धारागढ़ी माजरा ऊंटासानी के किसानों पर बीते दिनों हमला बोल दिया गया। पीड़ित किसान ने थाना टप्पल में शिकायत दर्ज करायी जिसमें फायरिंग, मारपीट और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। शिकायती पत्र के अनुसार, पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र इंदर निवासी नगला चंडीगढ़ (धारागढ़ी) ने बताया कि टप्पल क्षेत्र के गांव ऊंटासानी के किसानों की 889 एकड़ जमीन पर पलवल के अवैध कब्जा करने वालों ने बार-बार झड़पें की हैं। किसानों ने अपनी जमीन वापस लेने के लिए हरियाणा...