अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- जट्टारी, संवाददाता। थाना टप्पल पर तैनात एसआई की रविवार दोपहर सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन टप्पल थाना पहुंचे। जानकारी के अनुसार एसआई राहुल चौधरी (उम्र 33 वर्ष ) पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम मुंडभर थाना भूरा कलां जिला मुजफ्फरनगर, हाल में ही बन्ना देवी थाने से टप्पल ट्रांसफर होकर आये थे। रविवार दोपहर एक-डेढ़ बजे एक निजी होटल पर खाना खाने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने होटल पर रुकने के लिए अलीगढ-पलवल मार्ग पर यू टर्न लिया कि अलीगढ़ की ओर से तेज गति व लापरवाही से आ रहे मैजिक (छोटा हाथी) ने एसआई राहुल की निजी बाइक बुलेट में टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद एसआई को घायल अवस्था में उपचार के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर उपचा...