अलीगढ़, नवम्बर 18 -- टप्पल का हिस्ट्रीशीटर 'शाका' पुलिस की गिरफ्त से दूर जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ शाका की तलाश में पुलिस को नौवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है व आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। शाका की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पूर्व में पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस की छह से अधिक टीमें टप्पल, अलीगढ़, मथुरा और हरियाणा सीमावर्ती इलाकों में लगातार दबिश दे रही हैं। संदिग्ध ठिकानों, रिश्तेदारों और परिचितों के घरों पर भी छानबीन जारी है। बताते चले कि 09 नवंबर को टप्पल थाना पुलिस गांव जलालपुर में शाका को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान उसने आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हमले में सिपाही देव दीक्षित गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे,...