हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा और जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को धारी ब्लॉक के बबियाड और टपुवा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। वहीं आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर मोटर मार्गों को जल्द बनाने की बात कही। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नैनीताल से टपुआ बबियाड क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का स्थाई समाधान निकालने को कहा गया है। ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग से आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...