भागलपुर, जून 26 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के सर्वाधिक कटाव प्रभावित टपुआ दियारा में गंगा में जलस्तर में वृद्धि हो रही है।जबकि धीमा कटाव भी कहीं कहीं शुरू हो गया है।जागरूक ग्रामीण सुबोध यादव, महेश्वर साह, अटल बिहारी पासवान, अजय यादव, गुलाबी शर्मा, सकलदीप यादव आदि ने बताया कि बिचलाटोला वार्ड नंबर 14 एवं 15 में धीमा कटाव कहीं कहीं हो रहा है।खासकर वर्ष 2023 में एंटी रोजन कार्य के अप स्ट्रीम में जो नदी के द्वारा लूप बनाई गई थी उसी लूप में धीमा कटाव हुआ है।जिससे ग्रामीण चिंतित हैं।उनका आरोप है कि इसी गांव का रानी दियारा गांव पूरी तरह गंगा के गर्भ में कुछ वर्ष पूर्व ही समा गया था।यदि बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने टपुआ की सुधि नहीं ली तो बहुत जल्द इसका भी नामो निशान मिट जाएगा।यहां अविलंब कटाव निरोधी कार्य कराए जाएं।कई लोगों ने कहा कि म...