भागलपुर, सितम्बर 12 -- गंगा के जलस्तर में गुरुवार को अचानक काफी तेजी से वृद्धि होने लगी है। जिससे लोगों की परेशानी फिर से बढ़ गई है। गोबिंदपुर पंचायत के लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह से पानी तेजी से बढ़ रहा है। मोहनपुर, भूदानी टोला तथा बाखरपुर एवं बाबूपुर के लोगों ने बताया कि जो पानी खेतों में भरा था उसमें हलचल काफी तेज हो गई है। टपुआ आदि में अचानक पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीणों सुबोध यादव, महेश्वर साह, अजय मंडल, सुनील, सुबोध मंडल आदि ने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से पानी बहुत तेजी से फैल रहा है। लोगों ने दावा किया कि यदि पानी बढ़ने की रफ्तार यही रही तो देर रात तक संभवतः टपुआ गांव पूरी तरह पानी में डूब जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...