सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- गांव टपरी स्थित शराब फैक्ट्री कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड के एमडी, यूनिट हेड, बटलिंग इंचार्ज, बारकोड डिस्पेचर, केमिस्ट, आबकारी विभाग के दो अधिकारियों सहित फैक्ट्री से संबद्ध 27 लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली में गैंगस्टर लगाई गई है। सभी आरोपी अपने निजी अनुचित लाभ के लिए गैंग बनाकर काम कर रहे थे और आरोप है कि इस दौरान अवैध रूप से निर्मित की गई शराब को प्रदेश भर में सप्लाई कर सरकार को भी करोड़ों की राजस्व हानि पहुंचाई गई। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पिछले कुछ समय से पुलिस को शिकायतें मिली थी कि देहात कोतवाली के गांव टपरी स्थित शराब फैक्ट्री कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड में गोरखधंधा चल रहा है। जांच कराई गई तो सामने आया कि कंपनी के एमडी अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों सहित फैक्ट्री से जुड़े कुल 27 लोगों के साथ मिलकर अनुचित लाभ...