सहारनपुर, मई 21 -- सहारनपुर। अवैध निर्माण के प्रति प्राधिकरण ने पूरी तरह से जीरो टोलरेंस नीति पर अमल की रणनीति बनायी है। इसकी शुरूआत सहारनपुर में टपरी रोड से होने जा रही है। प्राधिकरण ने टपरी रोड पर आधा दर्जन से ज्यादा कालोनियों को चिंहित भी कर लिया है, जो पूरी तरह से अवैध है। हालांकि इनमें कहीं कहीं पर छिटपुट आबादी भी बस गयी है। प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि अवैध निर्माण के प्रति इस मार्ग से नई शुरूआत कर दी गयी है। दरअसल, प्राधिकरण चाहे नियोजित विकास के कितने ही बड़े दावे करें, लेकिन हकीकत यह है कि शहर के चारों ओर अवैध कॉलोनियों का जाल बिछ गया है। इन कॉलोनियों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। अधिकतर में आबादी भी बसना शुरू हो गई है। करीब इतनी ही संख्या में नई कालोनियां विकसित हो रही है। ऐसे में अवैध कॉलोनाइजरों के हौसले को तो...