सहारनपुर, जुलाई 10 -- नागल। गुरुवार सुबह टपरी मार्ग पर भाटखेड़ी के निकट दर्जन भर बदमाशों ने एक बाइक सवार तीन युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। सूभरी मेहराब निवासी विशाल अपने साथी बादल व शेखर के साथ कावड़ यात्रा की तैयारी हेतू सामान लेने नागल आया था। करीब 10 बजे तीनों बाइक पर सवार हो वापस जा रहे थे। भाटखेड़ी से पहले ही पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर आए दस बारह अज्ञात बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया तथा तीनों पर लाठी-डंडों व कड़े से हमला कर दिया। राहगीरों के शोर मचाने के बाद बदमाश अपनी बाइकों पर सवार हो भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पीड़ितों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...