लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- लखीमपुर रेलवे स्टेशन का एडीआरएम ने निरीक्षण किया। यात्रियों से समस्या और सुझाव भी जाने। एडीआरएम नीतू ने टीनशेड से पानी टपकने और शौचालय में बदबू को लेकर आईडब्ल्यू को फटकार भी लगायी। बरेली तक ट्रेन, लखनऊ के लिए ट्रेनों को बढ़वाने के साथ ही अमृत योजना के पहले फेज का काम पूरा होने और दूसरे फेज के काम को लेकर जानकारी। बुधवार को लखीमपुर स्टेशन का निरीक्षण और यात्रियों से संवाद करने को एडीआरएम नीतू पहुंची। स्टेशन पर बने शौचालय में बदबू आने पर आईडब्ल्यू को उसमें घुसकर देखने को कहा। साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक के टीनशेड से पानी टपकने को लेकर भी फटकार लगायी। वन उत्पाद कांउटर पर उत्पाद न होने और पास में कबाड़ रखा होने पर नाराजगी जताई। स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों से भी फीडबैक लिया।...