कोटद्वार, अगस्त 5 -- कोटद्वार के लालबत्ती चौक पर स्थित आदर्श राजकीय इंटर कालेज की हालत बेहद खराब बनी हुई है। लेंटर और दीवारें कब भरभराकर नीचे आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है। जान जोखिम में डाल कर बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि अंक सुधार परीक्षा के लिए इस विद्यालय को जनपद का संकलन केन्द्र बनाया गया है और परीक्षा की कॉपी भी इसी विद्यालय में जांची जानी है। वर्तमान में इस विद्यालय में 416 छात्र और 90 छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसके साथ ही लगभग 42 लोगों का स्टाफ है। विद्यालय प्रशासन जीर्ण-शीर्ण भवनों की मरम्मत कराने की लगातार मांग करता आ रहा है। लेकिन जिम्मेदार तंत्र सुध लेने को तैयार नहीं है। कुछ साल पूर्व मंडी समिति की ओर से इसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेजी भी गई थी लेकिन फाइल अब तक शासन में धूल फांक रही है। बारिश के मौ...