हरिद्वार, जुलाई 31 -- - आनन फानन में छात्रों को अलग कमरे में किया गया शिफ्ट हरिद्वार, संवाददाता। ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्र टपकती और क्षतिग्रस्त छत के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। गुरुवार को हुई बारिश में विश्वविद्यालय की कक्षाओं में टपकती छत के नीचे पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। वीडियो में छात्र छात्राएं बीएएमएस की कक्षा में बैठे पढ़ रहे हैं और छत से पानी टपक रहा हैं। इसके साथ साथ छत का प्लास्टर भी उखड़कर नीचे गिरता नजर आ रहा है। आनन फानन में छात्रों को अलग कमरे में शिफ्ट किया गया। हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। विश्वविद्यालय के छात्र ओर कर्मचारियों ने बताया कि कक्षाओं के साथ साथ चिकित्सालय में भी यही हाल है। अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं ह...