रांची, फरवरी 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखंड के श्रमिकों के परिजन सोमवार शाम को तेलंगाना रवाना हो गए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में परिजन और कई पदाधिकारी तेलंगाना रवाना हुए। चार परिवारों के एक-एक सदस्य, पुलिस अधिकारी और गुमला जिला प्रशासन का कर्मी बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से तेलंगाना के लिए रवाना हुए। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में स्थित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल में कुल 8 श्रमिक फंसे हुए हैं। इसमें झारखंड के चार, उत्तर प्रदेश के दो, जम्मू-कश्मीर और पंजाब का एक-एक श्रमिक शामिल है। एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। नियंत्रण कक्ष ने एडिशनल ले...