देहरादून, मई 7 -- भारतीय मानक ब्यूरो ने रुद्रप्रयाग में टनल के वाटरप्रूफिंग कार्य में उपयोग हो रहे बिना आईएसआई मार्क वाले पॉली विनइल क्लोराइड जियोमेंब्रेस के रोल सीज किए हैं। इस टनल का निर्माण रेल विकास निगम की ओर से करवाया जा रहा था। भारतीय मानक ब्यूरो को टनल निर्माण बिना आईएसआई मार्क वाले जियोमेम्ब्रेंस के उपयोग की शिकायत मिली थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के प्रमुख सौरभ तिवारी ने टीम का गठन किया। संयुक्त निदेशक श्याम कुमार के नेतृत्व में टीम ने परियोजना के पैकेज 7ए रुद्रप्रयाग स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और रोल को सीज किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा इटली से आयातित जियोमेम्ब्रेन के 46 रोल, जिनकी मोटाई 2 मिमी, चौड़ाई 2.10 मीटर और लंबाई 20 मीटर थी, बिना आईएसआई मानक चिह्न के पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...