गया, जुलाई 7 -- वर्षों की मांग के बाद आखिरकार टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस (13009/13010) के ठहराव को रेलवे ने स्वीकृति दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आदेश के बाद रेलवे विभाग ने 10 जुलाई से ठहराव की तिथि व समय जारी कर दी है। रेलवे के अनुसार, अप ट्रेन टनकुप्पा में सुबह 4:18 बजे और डाउन ट्रेन रात 9:32 बजे रुकेगी। कोरोना काल में यह ठहराव हटा लिया गया था, जिसे अब पुनः बहाल कर दिया गया है। यह उपलब्धि सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रयासों से संभव हुई है। हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी और जिला अध्यक्ष नारायण मांझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। दैनिक रेल यात्री संघ, टनकुप्पा रेलवे संघर्ष समिति समेत क्षेत्रीय लोगों ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए रेल मंत्री व सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।...