गया, जुलाई 8 -- गया-धनबाद रेलखंड स्थित टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर 10 जुलाई को देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस के स्टॉपेज का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद जीतन राम मांझी करेंगे। इसको लेकर रेलवे विभाग तैयारियों में जुटा है। मंगलवार को रेलवे के वरीय अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश भी दिए। बताया गया कि ट्रेन संख्या 13009 (अप) सुबह 4:18 बजे टनकुप्पा पहुंचेगी, जहां से मंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...