गया, जून 8 -- टनकुप्पा थाने के सुल्तानपुर गांव की दलित महिल मजदूर की लखनऊ में एक ईंट भट्ठे पर ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। भट्ठे के मैनेजर संतलाल कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी (33) अपने पति खेलावन मांझी और दो पुत्रों के साथ लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने पिछले वर्ष अक्टूबर में गई थी। 6 जून की रात करीब सात बजे कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। सुनीता बीच बचाव करने गई तो गुस्साए लोगों ने उसे ही ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी। महिला के पति खेलावन मांझी और देवर वजीरगंज थाने की करजारा पंचायत के भींडस बंगला पर के लालमोहन मांझी ने बताया कि लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में चंदन कुमार के ईंट भट्ठे पर पत्नी सुनीता देवी, पुत्र गौतम कुमार और अमन कुमार के साथ ईंट निर्माण करते थे।...