गया, नवम्बर 22 -- टनकुप्पा के नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में महिला मरीजों को एक्स-रे की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी है। लगभग एक वर्ष पूर्व जब अस्पताल को पीएचसी से अपग्रेड कर सीएचसी का दर्जा दिया गया था, तब लोगों को उम्मीद थी कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। लेकिन कई महीनों बाद भी अस्पताल में नई सुविधाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। ईसीजी को छोड़कर अब तक किसी भी नई जांच सेवा की शुरुआत नहीं हुई है, जिससे स्थानीय मरीज निराश हैं। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं और टीबी पीड़ित मरीजों को हो रही है। प्रसव पूर्व जांच और अन्य जरूरी परीक्षण के लिए उन्हें आज भी गया जी शहर जाना पड़ता है। इससे न केवल समय और धन की बर्बादी होती है, बल्कि मरीजों को मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लाचारी का फायदा अस...