गया, जुलाई 9 -- गया जी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी गुरुवार की अहले सुबह 4:20 बजे टनकुप्पा स्टेशन पर 13009 अप हावड़ा-देहरादून योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल प्रशासन के माध्यम में गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के गया-कोडरमा रेल सेक्शन के टनकुप्पा स्टेशन पर ट्रेन उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। हावड़ा से चलकर यह ट्रेन अहले सुबह टनकुप्पा स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान इस ट्रेन का टनकुप्पा स्टेशन पर ठहराव होगा और इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे। पूर्व के वर्षों से टनकुप्पा स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव हो रहा था। कोरोना काल के समय में टनकुप्पा स्टेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया था। ठहराव हटा दिए जाने से यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा था। लोगों की परेशानी को काफी गं...