गया, अप्रैल 27 -- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पहल से जनता में खुशी की लहर क्षेत्र के नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री के प्रति जताया आभार फोटो गया, कार्यालय संवाददाता। गया जिला के टनकुप्पा और गुरुपा क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रयासों से टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस और गुरुपा में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही टनकुप्पा में लंबे समय से लंबित रेलवे अंडरपास परियोजना को भी हरी झंडी मिल गई है। इन फैसलों से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रविवार को टनकुप्पा और गुरुपा क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक बोधगया स्थित केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे और उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान लोगों...