गया, अगस्त 5 -- बीडीओ कार्यालय कक्ष में मंगलवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एडीएम परितोष कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एईआरओ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया। प्रारूप प्रकाशन के बाद दावे-आपत्तियों के निष्पादन की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया। एडीएम ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन बूथवार सार्वजनिक कर दिया गया है। दावा या आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉर्म 6, 7 व 8 सभी जगह उपलब्ध हैं। बीडीओ कार्यालय में इसके लिए विशेष काउंटर भी खोला गया है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हों, वे दस्तावेजों के साथ आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। एडीएम ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान करने तथा 11 अधिकृत दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति जमा ...