गया, नवम्बर 28 -- टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए विशेष अभियान की शुरुआत गुरुवार की रात भेटौरा पंचायत सरकार भवन में की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत मुखिया दिलीप यादव ने किया। संबोधन में उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मुक्त अभियान में सामुदायिक सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने स्वयं ब्लड सैंपल देकर लोगों को जागरूक किया और रक्त जांच में सहयोग करने की अपील की। पहले दिन कुल 65 लोगों के नमूने एकत्र किए गए। अभियान के तहत दूसरे दिन आरोपुर पंचायत और तीसरे दिन टनकुप्पा बाजार में रक्त नमूना संग्रह किया जाएगा। अभियान का लक्ष्य राज्य को फाइलेरिया मुक्त बनाना है। बीसीएम सुधांशु शेखर और लैब टेक्नीशियन शशि कपूर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से 600 से अधिक लोगो...