गया, जुलाई 20 -- टनकुप्पा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में वर्षों से रिक्त एचएम (प्रधानाध्यापक) पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को बीआरसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षकों को एचएम पद पर योगदान देने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया। प्रखंड लेखा सहायक आसीत राज ने सभी चयनित शिक्षकों से शीघ्र स्कूल में योगदान देने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 55 प्राथमिक विद्यालयों में एचएम का पद वर्षों से खाली था, जिनका संचालन प्रभारी एचएम द्वारा किया जा रहा था। सरकार के निर्देश के बाद अब इन विद्यालयों में नियमित एचएम की नियुक्ति की जा रही है। रविवार को शंकर त्रिपुरारी, पप्पु कुमार, मुकेश कुमार, बच्चु कुमार, संजू कुमारी, सिन्टु कुमार पासवान, दीपा सिन्हा, चंचला कुमारी, सदन चौधरी और निरंजन कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों...