गया, जून 2 -- टनकुप्पा के ढ़ीबर बाजार में नवनिर्मित मंदिर में देवी प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर 501 महिला-पुरुष व बालिकाओं ने माथे पर कलश लेकर भ्रमण किया। नवनिर्मित मंदिर पास बने यज्ञशाला में मंत्रोच्चार व पूजा पाठ के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलशयात्रा का नेतृत्व अयोध्या से आए यज्ञाचार्य महंत अम्बरीष पाण्डेय, श्रीनंद गोपालाचार्य महारज व जगत गुरूदेव महाराज मौजूद रहे। हाथी, ऊंट-घोड़े सहित गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में भक्तों द्वारा लगाये जा रहे लगातार भक्तिमय नारों से आस-पास गांव गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...