गया, जुलाई 28 -- टनकुप्पा, एक संवाददाता। टनकुप्पा पुलिस ने सोमवार की दोपहर टनकुप्पा - बंधुआ रेलखंड बीच बरचैता गांव पास एक युवक का शव बरामद किया। मृतक युवक की पहचान मधुबनी के मधेपुर थाना क्षेत्र के पचमनिया गांव निवासी भगवान टूडू के 32 बर्षीय पुत्र दिलीप कुमार टूडू के रूप में हुई है। मृतक एल एन टी कंपनी के तहत अनुबंध पर रेलवे मे मजदूर के रुप में कार्यरत था। घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। टनकुप्पा पुलिस के अनुसार सोमवार को बरचैता गांव पास अप रेलवे लाइन के पोल संख्या 453/21 पास एक रेलवे मे काम कर रहे मजदूर का शव बरामद किया गया है। पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया जी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। पोस्...