गया, सितम्बर 20 -- प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के छह गांवों में नौ करोड़ की योजनाओं का विधायक कुमार सर्वजीत ने शनिवार को शिलान्यास किया। इनमें पुल-पुलिया सहित चार सड़कों का निर्माण कार्य शामिल हैं। दो करोड 67 लाख से पुल-पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से किया जाना है। 6 करोड़ 13 लाख से क्षेत्र की चार सड़कों का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से किया जाना है। सहायक अभियंता हरि शंकर ने बताया कि मुख्य रूप से सुमेरी पीपरा से गंगटी के बीच पैमार नदी पर एक पुल का निर्माण कार्य व खलारी टांड़ पईन में आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य शामिल है। बाजा बिगहा पईन से बाजा बिगहा गांव तक सड़क, महियारपुर फांल सरकंडा तक की सड़क, जयपुर एमआर से कुशापुर तक सड़क निर्माण व कथाडीह से सुमेरी पीपरा तक सड़क का शिलान्यास विधायक ने किया। ...