गया, जून 18 -- टनकुप्पा प्रखंड में सरकारी दर पर गेंहू खरीद का कार्य लगभग ठप रहा। 10 में से 8 पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों ने एक भी क्विंटल गेंहू नहीं खरीदा। केवल ढ़ीबर के कपिलदेव यादव ने 21 क्विंटल और गजाधरपुर के शिवबालक यादव ने 10 क्विंटल गेंहू की खरीद की। बीसीओ सूरज कुमार ने बताया कि किसानों ने खुले बाजार में अधिक दाम मिलने के कारण सरकारी दर पर गेंहू बेचने में रुचि नहीं दिखाई। शनिवार को खरीद की अंतिम तिथि है, लेकिन लक्ष्य के मुकाबले खरीद शून्य रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...