गया, मई 25 -- आयुष्मान कार्ड योजना से 8000 लोगों को जोड़ने को लेकर तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। 26 से 28 तक लगने वाली शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड क्षेत्र के सभी दस पंचायतों में कम से कम दो स्थानों पर शिविर लगाने को लेकर स्थान आदि की सूची जारी कर दी गई है। सभी राशन कार्डधारी को मुख्यमंत्री जन आरोगय योजना व प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। बीडीओ अलिषा कुमारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर तीन दिवसीय विशेष कैंप लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...