गया, अक्टूबर 11 -- टनकुप्पा थाना क्षेत्र के इमायदपुर गांव के पास पुलिस ने फतेहपुर से गया की ओर जा रहे पिकअप वाहन से 340 लीटर अंग्रेजी शराब और 30 बोरा महुआ बरामद किया। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। टनकुप्पा थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि शराब की यह बड़ी खेप एक बड़े माफिया द्वारा बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। वाहन चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। माफिया की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय रूप से जांच में जुटी है। यह कार्रवाई एसएच-70 गया-रजौली मुख्य सड़क के पास हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...