गया, जनवरी 15 -- टनकुप्पा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में त्रिलोकीचक गांव के एक ही परिवार के पिता-पुत्र शामिल हैं। पुलिस ने फंटूस कुमार उर्फ संतोष कुमार, पिता उमेश सिंह, तथा उमेश सिंह, पिता वालेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया। इसके अलावा मनकडीहा गांव निवासी सीताराम रविदास के पुत्र धीरेन्द्र कुमार को भी हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि तीनों अभियुक्त मारपीट के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे। लगातार प्रयास के बाद उन्हें पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...