गया, दिसम्बर 23 -- टनकुप्पा पंचायत मुख्यालय के मखदुमपुर गांव में मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए पंचायत की विकास योजनाओं का चयन ग्रामीणों की सर्वसम्मति से किया गया। सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया। अध्यक्षता मुखिया सुनीता कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा में विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ई-केवाईसी, भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने सहित विभिन्न आवेदनों की प्राप्ति हुई। साथ ही नाली-गली, छठ घाट, स्ट्रीट लाइट और पेवर ब्लॉक जैसी योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई। कार्यक्रम में उपमुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...