गया, जून 23 -- टनकुप्पा पंचायत उपचुनाव में नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है। प्रखंड क्षेत्र की भेटौरा पंचायत में एक मुखिया पद पर चुनाव होना है। इस पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। टनकुप्पा पंचायत में एक पंच पद, बरसौना पंचायत में एक पंच पद सहित आरोपुर पंचायत में एक वार्ड सदस्य पद, उतलीबारा पंचायत में एक वार्ड सदस्य पद व गजाधरपुर पंचायत में रिक्त एक वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होना है। कुल रिक्त छह पदों के लिए नामांकन कार्य समाप्त हो चुका है। टनकुप्पा पंच पद के लिए एक अभ्यर्थी नीरा देवी ने नामांकन किया है। आरोपुर वार्ड सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी बब्लू कुमार ने नामांकन किया है। उतलीबारा पंचायत के एक वार्ड सदस्य पद के लिए भी मात्र एक उम्मीदवार बब्लू शर्मा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। स्पष्ट है कि तीनों पद के लिए एम मात्र प्रत्याशी के...