गया, जून 21 -- टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बाघाबिगहा गांव निवासी अनुज पासवान पर गुरुवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। करहनीबाग गांव के पास उन्हें कई गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है। शनिवार को टनकुप्पा के जिला पार्षद रवीन्द्र कुमार, राजद के जिला सचिव कपिलदेव प्रसाद व प्रखंड युवा अध्यक्ष सिकन्दर पासवान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल अनुज के बड़े भाई सुशील पासवान समेत परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और पूरी घटना की जानकारी ली। जिला पार्षद ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से भी घायल की स्थिति की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...